भारत में अब कोरोना वायरस नए स्ट्रेन का कहर, 82 पंहुचा आंकड़ा

भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तेज़ी से काम शुरू हो गया है। सम्भावना है कि अगले सप्ताह तक लोगोँ को वैक्सीन देना शुरू कर दिया जाएगा। वही देश में कोरोना के नए स्ट्रेन का कहर भी बढ़ता जा रहा है। दिनोंदिन नए स्ट्रेन से संक्रमित मामले सामने आ रहे है। इसी बीच स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले आधिकारिक आंकड़ों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया की शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के 80 मामले सामने आए है। तीन दिन पहले ही नए स्ट्रेन के सबसे अधिक मामलों की पुष्टि पुणे की लैब में की गई।
बता दें की अभी हाल में ही ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश के मेरठ लौटे एक परिवार में दो साल की बच्ची में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चला था। वहीं तमिलनाडु में भी संक्रमण के नए मामलों का पता चला है।