पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज में मैथ्स लैब का उद्घाटन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भावुक होते हुए कहा कि आज इस महाविद्यालय में मुख्यातिथि के तौर पर पधारकर उन्हें खुशी हुई है। उन्होंने 50 वर्ष पूर्व की यादे ताजा करते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 1970 में इस महाविद्यालय में प्रवेश लिया था। उन्होंने कहा कि वह महाविद्यालय का पूर्व छात्र होने के नाते अपनी पूरी भूमिका निभायेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय, रोहतक के भवन के नवीनीकरण के लिए 78 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के भवन को लोक निर्माण विभाग दोबारा कंडम घोषित किया गया है। सरकार दोबारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाये गए हैं । गत 7 वर्ष के दौरान 68 नए राजकीय महाविद्यालय स्थापित किए गए हैं। जिनमें से ज्यादातर महिलाओं के महाविद्यालय है। सरकार का प्रयास है कि विद्यार्थियों को 10 किलोमीटर से दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए न जाना पड़े। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक में पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रदर्शनी के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। विद्यार्थी के रूप में इसी प्रांगण में खेले और एनसीसी की परेड में लिया था। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि जहां मैं कभी पढ़ा आज वहाँ मुख्यातिथि के रूप पर पहुँचा हूं। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय की शिक्षा व संस्कारों की वजह से ही शायद आज इस पद पर रहकर जन सेवा कर रहे हैं । शिक्षण संस्थाएं विद्यार्थी को आगे बढऩे के लिए मार्ग दर्शन करती है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे जीवन में विशेष कार्य करने का लक्ष्य बनाये। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं जीवन में विशेष कार्य करने का संकल्प लिया था और आज वे जनसेवा का कार्य कर रहे है।