India China Border Dispute : मेजर जनरल लेवल की बैठक आज
भारत चीन बॉर्डर पर बढ़ रही तनातनी को कम करने के लिए शनिवार को दोनों देशों के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत शुरू हो गई है। इस से पहले LAC पर सबकुछ यथास्तिथ करने के लिए कमांडर स्तर की पांच बैठके हुई हैं पर कोई पुख्ता हल नहीं निकल पाया था। अब इस तनाव को कम करने के लिए मेजर जनरल स्तर की वार्ता हो रही है। यह बातचीत दौलत बेग ओल्डी इलाके में हो रही है। यह वार्ता गलवान क्षेत्र के उत्तर में देपसांग के मैदानी इलाकों से सैनिकों को हटाने के संबंध में की जा रही है।
3 माउंटेन डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अभिजीत बापट भारतीय पक्ष से वार्ता की अगुवाई कर रहे हैं।।
इस बातचीत का अजेंडा देपसैंग इलाके में तनाव कम करना और विवादित सीमा से दूर हटने पर सहमति बनाना है। बता दें कि चीन ने देपसैंग में अपने 1500 से ज्यादा सैनिक तैनात कर रखे हैं। इधर भारत ने भी बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की है। बैठक में 16,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित 900 वर्ग किलोमीटर के मैदानों में हो रही है।
पहले भी भारत द्वारा चीन पर अपने सैनिकों को पीछे हटाने का दबाव डाला गया है ताकि तनाव की स्थिति कम हो जाए, हालांकि चीन अभी फिंगर एरिया से ज्यादा पीछे नहीं हटा है।