प्रधानमंत्री ने जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल से की बात, भूकंप से उपजे हालात की जानकारी ली
( words)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की और शनिवार सुबह आए भूकंप के बाद के हालात का जायजा लिया। जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर 5.7 तीव्रता का भूंकप आया। भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने सिन्हा से बातचीत कर केंद्र-शासित प्रदेश के लोगों के कुशलक्षेम की जानकारी ली। अधिकारियों के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर था। जम्मू एवं कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।