सोशल मीडिया धूम मचा रहा पाईसा के छोटू का नृत्य
आज के दौर पहाड़ी संस्कृति को अपनी कला के माध्यम से लोगो तक पहुंचाना बहुत बड़ी बात है। यही बीड़ा तहसील देहरा के अन्तर्गत पड़ते गांव पाईसा के छोटू ने उठाया है। जो कि बहुत ही अदभुत और खूबसूरत नृत्य करते है। उभरते हुए कलाकार छोटू जिला कांगड़ा में ही नहीं बल्कि हिमाचल के हर एक कोने में कार्यक्रम करने हेतू जाते है। आपको बता दें छोटू कुमार अपनी झांकियो और नृत्य के माध्यम से सोशल मीडिया पर इतने ज्यादा वायरल हो गए है। जिसके जरिए इन्हे लोग काफी अच्छा प्यार दे रहे है। इन्होंने लोगो के दिलों में ऐसी जगह बना ली है कि आज ये किसी परिचय के मोहताज नहीं है। छोटू एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं। उभरते हुए कलाकार छोटू ने बताया कि आज जहां भी वह पहुंचे हैं अपने पिता ओमप्रकाश के आशीर्वाद से पहुंचा हूं।
