पंचायत वार्ड सदस्य का चुनाव हारे मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा के भाई , सांसद के रुतबे पर उठ रहे सवाल
साल 2019 के लोकसभा चुनावों में मंडी संसदीय सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा के बड़े भाई त्रिलोक चंद शर्मा को वार्ड सदस्य के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है l सांसद राम स्वरुप शर्मा का वर्चस्व भी उन्हें जीत नहीं दिलवा पाया l हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले और सांसद के गृहक्षेत्र जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाली नवगठित जलपेहड़ पंचायत के वार्ड-3 से त्रिलोक चंद शर्मा वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए मैदान में उतरे थे , जहां उनको हरनाम सिंह ने पटकनी दे दी है।
बता दें कि जिस वार्ड से त्रिलोक चंद शर्मा ने चुनाव लड़ा उसी वार्ड में सांसद राम स्वरूप शर्मा का घर भी है l सांसद खुद इस बार भारी मतों से जीते थे। ऐसे में उनके भाई का वार्ड पंच का चुनाव हार जाना चर्चा का विषय बन गया है, जिसके चलते विपक्ष सांसद राम स्वरुप शर्मा की खूब फिरकी ले रहा है l सभी इस बात को लेकर हैरानी जाहिर कर रहे हैं कि सांसद राम स्वरूप शर्मा खुद अपने घर में अपने बड़े भाई को चुनाव नहीं जीतवा सके l बता दें कि जिला में कल पहले चरण के चुनाव में 190 पंचायतों में चुनाव हुए। इसमें दो लाख से अधिक मतदाताओं के भाग लिया।