अब ऑनलाइन नहीं स्कूलों में ही होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं, विभाग कर रहा तैयारी

हिमाचल प्रदेश में अब प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूल में ही ली जाएंगी। फरवरी में होने वाली दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाओं के ऑनलाइन होने की संभावना बहुत कम हो गई है। शिक्षा विभाग जनवरी के अंतिम सप्ताह में स्कूल खोलने की तैयारी में जुटा है। अब ऐसे में फरवरी के अंत तक प्री बोर्ड परीक्षाएं लेने का शेड्यूल बनाना भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि, नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाओं को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
फरवरी में कोरोना संक्रमण के मामले देखने के बाद ही पांचवीं, आठवीं, नवीं और दसवीं कक्षा की परीक्षाएं लेने का फैसला होगा। पहली से चौथी और छठी-सातवीं कक्षा की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन इसको लेकर भी आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट होगी। 15 जनवरी को प्रस्तावित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बोर्ड कक्षाओं के लिए स्कूल 27 जनवरी से खुलने का प्रस्ताव जा रहा है। सरकार की मंजूरी मिल गई तो 27 जनवरी से हिमाचल के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा की नियमित पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। शीतकालीन स्कूलों को खोलने का फैसला मौसम को देखकर लिया जाएगा। फरवरी में इन दोनो कक्षाओं की प्री बोर्ड परीक्षाएं होनी है।