हिमाचल में अब स्कूलों में ही होंगी 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूलों में ही करवाई जाएंगी। कोरोना के दौर में स्कूल नहीं खुलने की स्थिति को देखते हुए पहले ये परीक्षाएं ऑनलाइन ही करवाई जानी थी । अब 15 फरवरी से पूरे प्रदेश में बोर्ड कक्षाओं के लिए स्कूल नियमित तौर पर खुलने से हिमाचल प्रदेश में प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूलों में ही करवाए जाने का निर्णय लिआ गया है । बता दें छह जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ हुए ऑनलाइन संवाद के दौरान विद्यार्थियों ने स्कूलों को जल्द खोलने की मांग की थी। इसी कड़ी में शुक्रवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूलों को खोलने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि दसवीं-बारहवीं की बोर्ड कक्षाओं के अलावा पांचवीं, आठवीं, नौवीं और जमा एक कक्षा को भी 15 फरवरी से खोला जाए। बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं मई में प्रस्तावित हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डेटशीट भी जारी कर दी है। ऐसे में अब 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं भी स्कूलों में ही होगी ।