निकाय चुनाव : शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू , 1196 उम्मीदवारों कि किस्मत का होगा फैसला

हिमाचल प्रदेश में 50 शहरी निकायों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। चार बजे के बाद कोरोना संक्रमित मतदाता वोट डाल पाएंगे। चुनाव आयोग द्वारा ये आश्वस्त किया गया है कि सभी जगह शांतिपूर्ण वोटिंग हो रही है। जहां एक तरफ नगर पंचायत और नगर परिषद् चुनाव के उम्मीदवारों कि धड़कने तेज़ हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ मतदाताओं में भी वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है । कोरोना काल में हो रहे चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं। सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है। हर पोलिंग पार्टी के साथ एक-एक स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती की गई है। मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।
29 नगर परिषदों और 21 नगर पंचायतों के 416 वार्डों में चुनाव के लिए 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 411 वार्ड सदस्य पदों के लिए 1196 प्रत्याशियों का भविष्य 281536 वोटर तय करेंगे। 144636 पुरुष और 136900 महिला मतदाता वोट डालेंगी। शहरी निकाय चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से करवाने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने 2736 अफसरों और कर्मचारियों की तैनाती की है।
मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी और होमगार्ड भी तैनात हैं। राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव ड्यूटी में 2736 अफसर और कर्मचारी तैनात किए हैं। दस फीसदी रिजर्व में रखे गए हैं। शाम 4 बजे तक ईवीएम से मतदान होगा। शाम 4 से 5 बजे तक कोरोना पॉजिटिव मरीज मतदान कर सकेंगे। मतदान की प्रक्रिया पूरी होते ही मतगणना शुरू हो जाएगी। आज ही देर रात तक नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।