ऊना में वन विभाग ने जंगल में पकड़ा खैर की लकड़ियों से लदा ट्रैक्टर, चालक फरार

ऊना में वन विभाग को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। वन विभाग की टीम ने अम्ब में एक खैर की लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर बरामद किया है। हालांकि, कार्रवाई के दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को देर रात ऊना में लम्बासैल के जंगल में वन विभाग के कर्मचारी गश्त पर मौजूद थे। गश्त के दौरान वन विभाग ने जंगल से खैर की लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर बरामद किया है। अँधेरे का फयदा उठा कर ट्रैक्टर चालक और अन्य सवार घटना स्थल से फरार हो गए। वन विभाग ने ट्रैक्टर को कब्ज़े में लेकर आगामी कारवाही शुरू कर दी है। घटना स्थल पर ट्रैक्टर से खैर के 20 मौछे बरामद हुए है, जिसकी कीमत करीब 70 हज़ार रुपए आंकी गई है। वन विभाग के कर्मचारी जंगल में हो रहे अवैध कटान की जाँच कर रही है। पता लगया जा रहा है की कटान सरकारी ज़मीन से हुआ या निजी जमीन से, फिलहाल के लिए मामले को पुलिस थाना अम्ब में दर्ज कर दिया गया है।