घुमारवीं में कांग्रेस ने धर्माणी के नेतृत्व में निकाला विशाल मशाल जलूस
घुमारवीं में पूर्व सीपीएस एवं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेश धर्माणी के नेतृत्व में विशाल मशाल जुलूस निकाला गया,तथा वर्तमान सरकार एवं स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेसी कार्यकर्ता पिछले दिनों घुमारवीं में हुए राशन घोटाले की जांच को लेकर नारेबाजी कर रहे थे और इसमें स्थानीय विधायक तथा अन्य भाजपा नेताओं के संग लिप्त होने का आरोप भी लगा रहे थे। पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने कहा,कि पिछले महीने 19 तारीख को एक वीडियो जारी हुआ था जिसमें राशन स्मगलिंग करते हुए लोगों को दिखाया गया था और जो इसमे राशन गाड़ी में ले जा रहा था उसने बड़े बड़े खुलासे किये है। उन्होंंने कहा कि उस व्यक्ति ने जो नाम लिए उनमें फेडरेशन के एक नेता का भी नाम लिया गया। उसने कहा कि यह राशन घोटाला पूरे प्रदेश में फैला हुआ है। हैरानी इस बात की है कि इतना बड़ा घोटाला घुमारवीं में हुआ, लेकिन इसकी जांच करवाने के बजाय उसे दबाने का प्रयास स्थानीय विधायक और भाजपा नेता कर रहे हैं। अभी जांच की कोई रिपोर्ट नहीं आई थी,उसे पहले स्थानीय विधायक तथाकथित आरोपी के साथ मिलकर प्रेस में बयान देते हैं और वही बातें अधिकारियों के जरिए सरकार को भिजवाई जाती है। धर्माणी ने विधायक से प्रश्न किया कि उन्होंने जनता का साथ देना है कि तस्करों का साथ देना है। उन्होंने कहा कि विधायक को राशन तस्करी करने वालों का साथ देने के लिए नहीं चुना गया, बल्कि जनता के मुद्दे उठाने के लिए जनता की समस्या हल करने के लिए चुना गया है। यह सस्ते राशन का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए ना कि उसको बीच में ही कोई राशन माफिया लूट जाए और लोगों को कुछ ना मिले। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मशाल जुलूस भी निकाला।