बिलासपुर के दयोथ में जनमंच के दौरान हंगामा
कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर व पूर्व विधायक आपस में भिड़े
बिलासपुर में आयोजित किये गए जनमंच कार्यक्रम में नयनादेवी के विधायक रामलाल ठाकुर और पूर्व विधायक रणधीर शर्मा के मध्य नेशनल हाईवे के मुद्दे पर बहसबाजी इतनी अधिक बढ़ गयी कि इस मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। यह जनमंच इस बार नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के दयोथ गाँव मे रखा गया था। रणधीर शर्मा हिमाचल सरकार की प्रशंसा कर रहे थे और सड़कों की बेहतर हालत के बारे में बोल रहे थे। इस पर विधायक राम लाल ठाकुर ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए नेशनल हाईवे की खस्ता हालत के बारे में बताया। इसी से बहस तेज होती गई और मंत्री सरवीण चौधरी के सामने ही दोनों नेता आपस में भिड़ गए।
बिलासपुर के दयोथ में जयराम सरकार के जनमंच के दौरान इस मंच को राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया। शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी के समक्ष ऐसा माहौल बना दिया गया कि मामले को सुलटाने के लिए पुलिस को जमकर पसीना निकालना पड़ा। गौर रहे कि नयना देवी से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर व पूर्व विधायक रणधीर शर्मा दोनों ही पुराने राजनीतिक प्रतिद्वंदी है। इससे पहले भी ये दोनों एक मर्तबा वीरभद्र सिंह के सत्ताकाल में सार्वजनिक मंच से उलझ पड़े थे। आज दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई। इस दौरान पूरा माहौल तहस-नहस होकर रह गया। सरवीण के लिए भी अटपटी स्थिति रही, इससे पहले जब वह किन्नौर में हुए जनमंच में पहुंची थी उस वक्त भी हां कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने जमकर हंगामा मचाया था। आज उसी तरह का हंगामा दयोथ में भी हुआ।