कांगड़ा : भाजपा सरकार कांगड़ा के साथ विकास में कर रही भेदभाव : काजल

नंदरुल पंचायत में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान बोले विद्यायक पवन काजल
मनाेज कुमार। कांगड़ा
विधायक पवन काजल ने प्रदेश की भाजपा सरकार जिला कांगड़ा के साथ विकास में भेदभाव का आरोप लगाया है। धर्मशाला से लोक निर्माण विभाग के क्वालिटी कंट्रोल विंग के वृत्त कार्यालय को धर्मशाला से जिला मंडी के धर्मपुर शिफ्ट करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए काजल ने कहा भाजपा सरकार चार वर्ष के कार्यकाल में जिला कांगड़ा में एक भी नई योजना या सरकारी कार्यालय खोलने में नाकाम रही है। उल्टा पहले से स्थापित सरकारी कार्यालयों को यहां से क्रमवार शिफ्ट किया जा रहा है, जिसे कांग्रेस पार्टी और जिला की जनता बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा इससे पहले धर्मशाला से प्रोजेक्ट ऑफिस जल शक्ति विभाग का भी धर्मपुर शिफ्ट किया जा चुका है। इसका खामियाजा भाजपा को आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा। काजल मंगलवार को नंदरुल पंचायत में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा युवा नशे से दूर रहकर ग्रामीण स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार बेरोजगारी पर लगाम कसने में नाकाम रही है।
उन्होंने युवक मंडल को प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई और दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता जारी की। प्रतियोगिता के आयोजक न्यू जयंती युवा क्लब नंदरूल के प्रधान अंकुश ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में नंदरुल की टीम ने वीरता गायत्री क्लब सेवकरा को हराकर ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा जमाया। इस अवसर पर लक्की, मनु, नूतन, अब्बू, रवनीत व अमित सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे।