ज्वालामुखी : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ज्वालामुखी में हुआ भव्य स्वागत
विनायक ठाकुर/ज्वालामुखी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ज्वालामुखी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवा नेता रजनीश धवाला के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया और मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि शीघ्र ही ज्वालामुखी का दौरा करें और यहां पर करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन उनकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। शीघ्र ही उन्हें जनता को समर्पित करें ज्वालामुखी क्षेत्र की प्रमुख मांगे यहां पर बीडीओ कार्यालय खोलने जल शक्ति विभाग का मंडल कार्यालय लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय हिमाचल पथ परिवहन निगम का सब डिपो पॉलिटेक्निकल कॉलेज आईटीआई और अन्य कई जरूरी कार्यालय यहां पर खोले जाने हैं, उनकी घोषणा करने की भी जोरदार मांग की गई मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही ज्वालामुखी दौरे पर आ रहे हैं और लोगों की पुरजोर मांगे पूरी होगी, ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को यहां पर कड़ी टक्कर दी जा सके। रजनीश धबाला ने उन्हें माता की चुनरी प्रसाद और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उनके जोरदार नारे लगाते हुए देखे गए।
