हर पायदान पर औंधे मुंह गिरा सरकार का बजट : रमेश रॉव
फर्स्ट वर्डिक्ट। बैजनाथ
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव रमेश रॉव ने बजट को कहा- बेहद निराशाजनक, इस बजट में कुछ भी नहीं है। यह आश्चर्यजनक रूप से बजट-2022 निराशाजनक बजट है। इसमें मनरेगा का, रक्षा का जनता के सामने आने वाली किसी अन्य जरूरी प्राथमिकताओं का कोई जिक्र नहीं है। हम भयानक मुद्रास्फीति का सामना कर रहे हैं और मध्यम वर्ग के लिए कोई कर राहत नहीं है। ये बजट 'अच्छे दिनों' को और दूर धकेलता दिख रहा है। सबसिडी कटी, फ़ूड सबसिडी 2.86 लाख करोड़ से कम कर की 2.06 लाख करोड़ है। उन्हाेंने कहा कि किसान की खाद पर सबसिडी 1.40 लाख करोड़ से कम कर की 1.05 लाख करोड़ है।
इसके साथ ही मनरेगा का बजट 98,000 कराेड़ से कम करके 73,000 कराेड़ कर दिया है। उन्होंने ने कहा कि खेती बजट 6 प्रतिशत काटा है। यह देश के किसान के साथ और आम जनता के साथ सबसे बड़ा धोखा है। भूखे हाथी को एक मुट्ठी घास की दे दी जाए, तो क्या होगा। ये बजट हर पायदान पर औंधे मुंह गिरा है। पैरा 141 में वित्तीय घाटा और राजकोषीय घाटा का ज़िक्र आया। वहीं, उसको छिपाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने ने कहा नौकरी-पेशा लोगों को धोखा दिया। उन सांसदों को भी धोखा दिया, जो वित्त मंत्री के बजट भाषण को सुन रहे थे। डिफेंस बजट में एक फूटी कौड़ी भी नहीं बढ़ाई गई है।
चीन से तनाव चल रहा है, लेकिन बजट में रक्षा को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई। रमेश रॉव ने कहा की केंद्र सरकार ने मध्यवर्गीय और गरीब जनता सारे हक मार कर, इसीलिए कॉर्पोरेट टैक्स 18 प्रतिशत से 15 प्रतिशत कर दिया गया, इस बजट मिडिल क्लास के साथ विश्वासघात, हुआ और अपने कॉर्पोरेट घराने को लेकर मोदी सरकार ने चिंता दर्शाई है। पुरा देश मोबाइल रिचार्ज की बड़ी कीमतों पर चिल्लाता रहा और यह सरकार बजट मोबाइल चार्ज सस्ता करने की बात कह गई, जो कि पहले ही सस्ता है, जनता को सिर्फ मुर्ख बनाने का काम किया गया।
