बैजनाथ : सरकार का चार वर्षों का कार्यकाल रहा निराशाजनक-रविंद्र राव

बैजनाथ। नरेंद्र
विकास कार्यों के लिए पिछड़ा बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रविंद्र राव ने प्रेस वार्ता में कहा की प्रदेश सरकार का पिछले चार वर्षों का कार्यकाल बिलकुल निराशाजनक रहा है। राव ने कहा की बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मुलखराज प्रेमी अपने चार वर्षों के कार्यकाल में कोई बड़ी योजना बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में स्थापित करने में नाकाम रहे हैं। राव ने कहा की मौजूदा समय में पूरे क्षेत्र में सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है। राव ने कहा की आए दिन आमजनमानस को पानी, बिजली, स्वास्थ जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं के लिए मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ छोटा भंगाल क्षेत्र में उप तहसील में नायब तहसीलदार, फ़ील्ड कॉन्गो की पोस्ट रिक्त चल रही है, जिस बजह से सातों पंचायतों के ग्रामीणों को अपने दस्तावेजों या अन्य कार्यों के लिए वंचित रहना पड़ रहा है। राव ने कहा की इसके साथ जो घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने छोटा भंगाल में जनसभा को संबोधित करते हुए कही थी की इस दूर-दराज के क्षेत्र की जनता के लिए विकास खंड कार्ययालय खोला जाएगा, परंतु आज दिन तक इस विषय पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, इसके साथ छोटा भंगाल महाविद्यालय में स्टाफ़ की कमी व भवन निर्माण कार्य पर अभी तक एक रुपए का कार्य नहीं किया गया।
इसके साथ राव ने कहा की पिछले चार वर्षों में लोक निर्माण विभाग, नगर पंचायत, जल शक्ति विभाग में भाजपा विधायक मुलख राज प्रेमी द्वारा सिर्फ अपने चहेतों ठेकेदारों को लाभ देने का कार्य किया है। राव ने कहा की बैजनाथ पपरोला की इतनी बड़ी आबादी के लिए सत्यापित नगर पंचायत की मौजूदा समय में हालत दयनीय बनी हुई है।