कांगड़ा : जयराम सरकार ने सभी वर्गों का रखा ध्यान, लोक कल्याणकारी है बजट : कुलभाष चौधरी

मनोज कुमार। कांगड़ा
विधानसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए बजट को जहां प्रदेश कांग्रेस दिशाहीन व खोखला बता रही है। वहीं, प्रदेश भाजपा की ओर से इसे सराहा जा रहा है। इसी कड़ी में जिला कांगड़ा परिषद सदस्य व बीजेपी नेता कुलभाष चौधरी ने कहा कि जयराम सरकार ने आज एक संतुलित बजट प्रस्तुत किया है। बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब व महिलाओं सहित प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है। यह अर्थव्यवस्था को गति देने और प्रदेश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा है कि जयराम सरकार का ये बजट अत्यंत कठिन आर्थिक परिस्थितियों में सब दृष्टियों से सराहनीय है। ये बजट निश्चित तौर पर प्रदेश को विकास की राह पर ले जाएगा।
वहीं, उन्होंने जयराम सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 60 वर्ष से देने के निर्णय का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने का भी निर्णय लिया है। बजट में विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय में भी वृद्धि की गई है, जो कि सराहनीय कदम है। वहीं, कुलभाष चौधरी ने जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों व पंचायतों के प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा करने पर जयराम सरकार का आभार जताया है।