भरमौर : विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र धरवाला को रोगी वाहन देकर क्षेत्रवासियों को दी सौगात

मनीष ठाकुर। भरमौर
भरमौर पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने शुक्रवार काे एक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम धरवाला के चुड़ी नामक स्थान पर आयोजित किया गया। विधायक जियालाल कपूर ने इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र धरवाला के लिए रोगी वाहन देकर क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी। रोगी वाहन मिलने की वजह से अब यहां के मरीजों को चंबा ले जाने के लिए कहीं हद तक निजी वाहन से छुटकारा मिलेगा। लोगों द्वारा मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र धरवाला से मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाने के लिए निजी वाहन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इस अवसर पर विधायक ने कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने गैर जनजातीय क्षेत्र में सरकार के द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी जनता को रू-ब-रू करवाया। इस दौरान विधायक ने बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाले 100 परिवारों को सोलर लाइटें भी बांटी। उन्होंने बताया कि जो परिवार सोलर लाइट सुविधा से छूट गए हैं, उन्हें भी जल्द सोलर लाइट उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिश की जाएगी।