कांगड़ा : विधायक ने खोली में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

मनाेज कुमार। कांगड़ा
विधायक पवन काजल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत खोली में दस लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा खोली पंचायत में पेयजल समस्या के समाधान के लिए दो करोड 50 लाख रुपए की लागत से नई पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत गांव में अलग-अलग जगह पांच वाटर स्टोरेज टैंक बनाए जाएंगे। गांव में विधायक निधि से लगभग 40 लाख रुपए खर्च कर विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। काजल ने कहा मौजूदा दौर में हर पंचायत जहां पर सामुदायिक भवन निर्माण को जगा पंचायत उपलब्ध करवाएगी विधायक निधि से दस लाख रुपए खर्च कर उसका निर्माण करवाया जाएगा, ताकि ग्रामीण स्तर पर धार्मिक सामाजिक और वैवाहिक समारोहों का बेहतर संचालन किया जा सके।
काजल ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के बजट में 25 फ़ीसदी कटौती करने को महिला विरोधी करार दिया। काजल ने कहा मनरेगा का बजट घटने से ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को अब बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा। मनरेगा योजना को पूर्व कांग्रेस सरकार ने जनहित में शुरू किया था, जिस पर कैंची चला कर केंद्र सरकार ने दर्शा दिया कि वह ग्रामीण क्षेत्र विरोधी है। इस मौके पर पंचायत प्रधान केवल चौधरी, विजेंद्र सिंह उप प्रधान, निशु कुमार वार्ड मेंबर, कामना देवी वार्ड मेम्बर, एमना देवी वार्ड मेम्बर, संजीव कुमार वार्ड मेम्बर, सुमना, केवी, अनीता, सर्वजीत, विकम चंद, प्रेमलता, चुनी लाल, महिंद्र सिंह, दुनी चंद, कुलदीप चंद, सूबेदार रोशन लाल, अनूप कुमार, छोटू राम, बीरबल, हरी चंद, अमर सिंह, नेक चंद, मंगल सिंह, देव राज, पुन्नू राम, जगदीश चंद व ओम प्रकाश उपस्थित रहे।