डॉ सैजल को जितवाकर मंत्री बनाया, अब जनता को चाहिए रिटर्न गिफ्ट
आज डॉ राजीव सैजल का जन्मदिन है। बेदाग़ छवि वाले सैजल कसौली से विधायक है, प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री है और वर्तमान में उन्हें जिला सोलन से एकलौते मंत्री होने का गौरव भी प्राप्त है। सैजल का जन्मदिन भले ही आज 11 जुलाई को है, पर जनता उन्हें पहले ही उपहार दे चुकी है। उन्हें जिताकर विधानसभा पहुँचाया, जिसके बाद वे मंत्री बने और हालहीं में हुए लोकसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी को भारी जीत दिलाई। जनता भला इससे ज्यादा डॉ सैजल को क्या दे सकती है।अब सैजल की बारी है कि वे जनता को रिटर्न गिफ्ट दें। वे सोलन जिला से एकलौते मंत्री है तो अपेक्षाएं भी उसी के अनुरूप है। इसमें कोई संशय नहीं है कि बतौर मंत्री बीत डेढ़ वर्ष में डॉ सैजल सोलन के लिए कुछ ख़ास नहीं कर पाए है। हालांकि एक विशुद्ध नेता की तरह वे आश्वासन देने में कभी पीछे नहीं रहे, पर अब आश्वासन से काम नहीं चलने वाला।जानते है जनता से कि उन्हें मंत्री डॉ राजीव सैजल से क्या रिटर्न गिफ्ट चाहिए...
सैजल से चाहिए नगर निगम का तोहफा - मनोज गुप्ता
सोलन नगर निगम संघर्ष समिति के महासचिव मनोज गुप्ता का कहना है कि 11 जुलाई को डॉ राजीव सैजल का जन्मदिन भी है और सोलन नगर निगम संघर्ष समिति की वर्षगांठ भी। सोलन की जनता डॉ सैजल से चाहती है कि वे शहर को नगर निगम का दर्जा दिलवाये।नगर निगम सोलन का हक़ है। शहर का हर नागरिक चाहता है कि सोलन को नगर निगम का दर्जा मिले। अगर राजनैतिक इच्छाशक्ति हो तो ये जल्द हो सकता है।
गौशाला की सुध ले लो मंत्री महोदय- सतीश बेरी
समाजसेवी सतीश बेरी का कहना है कि मंत्री डॉ राजीव सैजल ने कुछ समय पूर्व गौशाला का लोकार्पण किया था, किन्तु लोकार्पण के बाद उन्होंने इसकी सुध तक नहीं ली।सिर्फ एक गाय को गौशाला में बाँध देने से गौरक्षा नहीं होती है। उनकी मांग है कि उक्त गौशाला में उचित सुविधाएँ मुहैया करवाई जाए ताकि बेसहरा गौवंश को संरक्षण प्राप्त हो। बेरी ने डॉ राजीव सैजल को जन्मदिन की भी हार्दिक शुभकामनायें दी।
एक स्थायी कार्यकारी अधिकारी ही दिलवा दो सैजल जी- मुकेश शर्मा
अधिवक्ता मुकेश शर्मा का कहना है कि सोलन प्रदेश की सबसे बड़ी नगर परिषद् है। बावजूद इसके सोलन नप में स्थायी कार्यकारी अधिकारी नहीं है। बीते नौ माह में 9 कार्यकारी अधिकारी कार्यभार संभाल चुके है। डॉ राजीव सैजल के जन्मदिन पर उनसे इतनी ही दरखास्त है कि वे सोलन को कम से कम एक स्थायी कार्यकारी अधिकारी दिलवा दें ताकि शहर का विकास बाधित न हो।
धर्मपुर सीएससी को मिले पर्याप्त स्टाफ - ओपी पंवर
धर्मपुर पंचायत के प्रधान ओपी पंवर का कहना है कि धर्मपुर अस्पताल को सीएससी का दर्जा प्राप्त है लेकिन सुविधाएँ लचर है। करीब ढाई सौ की ओपीडी के लिए सिर्फ एक डॉक्टर तैनात है। हाईवे पर स्थित होने के चलते यहाँ काफी एक्सीडेंट के मामले भी आते है। मंत्री डॉ राजीव सैजल से धर्मपुर पंचायत मांग करती है कि यहाँ डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही उनके जन्मदिन पर हम उनकी लम्बी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते है।
बीबीएन में आधरभूत सुविधाओं को करें मजबूत - राजीव कंसल
लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राजीव कंसल का मानना है कि उद्योगों के लिए आधरभूत सुविधाओं को मजबूत करने की बेहद दरकार है। छोटे उद्योगों के पास सिमित पूँजी होती है, ऐसे में ये जरूरी है कि उन्हें अच्छी आधरभूत सुविधाएँ मिले ताकि वे आसानी से काम कर सकें। कंसल का कहना है कि डॉ सैजल जिला सोलन से एकलौते मंत्री है, ऐसे में प्रदेश के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल एरिया बीबीएन को अपने स्थानीय मंत्री से खासी उम्मीद है। कंसल ने लघु उद्योग भारती की तरफ से डॉ सैजल को जन्मदिन की शुभकामनायें भी दी।
पटवार सर्किल खोलने का वादा पूरा करे डॉ सैजल- डीडी कश्यप
सामजसेवी डीडी कश्यप ने मंत्री डॉ राजीव सैजल को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए कहा कि उन्होंने उनके क्षेत्र पट्टा- बरोरी में पटवार सर्किल खोलने का वादा किया था। डीडी कश्यप ने कहा कि मंत्री को अब अपना वादा निभाना चाहिए, उनके जन्मदिन पर उनसे इतनी ही आशा है। उन्होंने पट्टा -बरोरी को पेयजल सुविधा मुहैया करवाने हेतु उपयुक्त योजना लाने की भी मांग की।