ऊना : बाबा बाल महाराज के आश्रम पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री, लिया आशीर्वाद
** डिप्टी सीएम ने पालकी उठाकर किया शोभा यात्रा का आगाज
** बोले, मंदिरों की भव्यता और विस्तारीकरण के लिए सरकार उठा रही विशेष कदम
हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने आज ऊना में बाबा बाल जी महाराज के आश्रम पहुंचकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया और शोभा यात्रा की पालकी उठाकर यात्रा का आगाज किया।
मीडिया से रूबरू होते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बाबा बाल जी महाराज का आश्रम उत्तर भारत में काफी प्रसिद्ध है। उत्तर भारत के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा बाल जी महाराज के आश्रम पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। आज मुझे भी जहां पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में अनेक मंदिर व शक्तिपीठ हैं। सरकार मंदिरों की भव्यता व विस्तारीकरण को लेकर अनेक कदम उठा रही है। एचआरटीसी द्वारा धार्मिक स्थलों के लिए 175 के करीब विशेष रूट चलाए जा रहे हैं। शक्तिपीठों तक पहुंचने के लिए साइन बोर्ड व अन्य होर्डिंग लगाए जा रहे हैं, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। हिमाचल सरकार द्वारा अयोध्या व खाटू श्याम के लिए भी बसें चलाई जा रही हैं।