फिट इंडिया मूवमेंट हाॅकी मैदान लूहणु में आयोजित

फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कहलूर स्पोर्टस काॅम्पलैक्स हाॅकी मैदान लूहणु में जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, राज्य खेल छात्रावास, सिटी कलब, बंदला, ऋषिकेश, कोठीपुरा, कोसरियां की टीमों के खिलाडियों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के विद्यार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री का दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से लाईव संदेश सुना,इस मौके पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि जिला के सभी उपमण्डलों, शिक्षण संस्थानों, पंचायतों तथा विभागों में माननीय प्रधानमंत्री के संदेश का सीधे प्रसारण की व्यवस्था कर सुनाया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को फिट रखने के लिए जो संदेश दिया है हम सभी को उन सभी बातों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र और जीवन शैली में अपनाना चाहिए ताकि स्वस्थ स्वास्थ्य और स्वच्छ समाज की कल्पना को साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र तरक्की तभी कर सकता है जब मानव संसाधन स्वस्थ होंगे। उन्होंने आमजन मानस से अपील की है कि माननीय प्रधानमंत्री ने जो संदेश दिया है उसी के अनुरूप दिए गए संदेश को अपनी जीवन शैली में पूरी तरह से अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यान चंद ने तीन बार भारत का प्रतिनिधितत्व किया और तीनों ही बार स्वर्ण पदक जीता। उन्होने बताया कि इस अवसर पर जिला स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।