देश विदेश में एक पहचान बना चुकी है मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी
पुरे विश्व के खेल जगत में मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की एक अलग पहचान बन चुकी है। पिछले कुछ वर्षों से मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की महिला खिलाड़ियों ने हर वर्ग में मेडल जीते है और यह सिलसिला निरंतर जारी है। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की 17 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। राष्ट्रीय वरिष्ठ महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में लगातार 2 बार रजत पदक, जूनियर महिला हैंडबाल प्रतियोगिता में हिमाचल महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीते थे। उन टीमों में भी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की अधिकतर खिलाड़ी खेली थी। गत 2 से 4 सितम्बर तक हरियाणा के जींद में आयोजित हुई दूसरी महिला व पुरुष वर्ग की राजेन्द्र सिंह मैमोरियल ओपन नेशनल हैंडबाल चैंपियनशिप में लगातार दूसरी बार मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी ने स्वर्ण पदक जीता है। यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की कोच स्नेहलता ने दी। उन्होनें बताया कि मोरसिंघी की महिला टीम का पहला मैच एस एसबी से हुआ। इस मैच को मोरसिंघी ने 31-27 से जीत लिया। दूसरा मैच भारतीय महिला रेलवे टीम से 23-17 से जीता। तीसरा मैच दिल्ली से 26-13 से जीता। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की महिला टीम का फाइनल मैच हरियाणा से हुआ इसमे भी मोरसिंघी ने 24-17 से जीत कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। स्नेहलता ने बताया कि मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मेनिका पाल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भारतीय महिला हैंडबॉल टीम के चीफ कोच मोहिंदर पाल ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। एन आई एस पटियाला के इंस्ट्रक्टर सी पी सिंह ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होनें विजेता टीम को पुरस्कृत किया। हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी,महासचिव नन्द किशोर शर्मा व संघ के अन्य पदाधिकारियों,मोरसिंघी पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर, मोरसिंघी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की प्रधानाचार्या अनिता रॉव,एस एम सी प्रधान राजपाल चौहान व स्टाफ,इंद्र कुमार शर्मा,के आर रत्न,शहजाद सिंह,राहुल चौहान,रोशन,जयपाल शर्मा,पवन शर्मा,सुरेंद्र,सीताराम, मेहर सिंह चौहान,नन्द लाल चौहान,धनीराम,देवराज,भक्तराम,बीडीसी सदस्य हंसराज,पंकज चौहान,राजपाल चौहान,शिवराम चौहान,विक्रांत चौहान ने कोच स्नेहलता,सचिन चौधरी को साथ ही मेनिका पाल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने पर बधाई दी है।