मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी ने दिए कई नेशनल खिलाड़ी : डॉ. बनिश
मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी मैदान में चल रहे भारतीय महिला रेलवे हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रसिद्ध व्यवसायी,समाजसेवी व दन्त चिकित्सक डॉ. बनिश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की कोच व संचालक स्नेहलता ने दी। मुख्यतिथि के मैदान में पहुंचने पर खिलाड़ियों ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया तथा मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोरसिंघी का खेल जगत में एक अलग नाम है और मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी ने नेशनल को कई खिलाड़ी दिए हैं। उन्होने कहा कि मोरसिंघी अकादमी की बदौलत आज हमे हैंडबाल प्रतियोगिता में जिला व राज्य में नाम कमा रहे है। स्नेह व इनकी खिलाड़ियों की जितनी तारीफ की जाए कम है। भारतीय रेलवे महिला हैंडबॉल टीम की वरिष्ठ खिलाड़ी रम्या व सृष्टि ने मुख्यातिथि को टोपी, शॉल पहना कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जगदीश ठाकुर,स्नेहलता,मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी व रेलवे के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।