3 दिवसीय अंडर 19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (छात्र )विद्यालय कुनिहार में चल रही 3 दिवसीय अंडर 19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न खेलो के कई मुकाबले खेले गए। सुबह सबसे पहले सोलन व जगातखाना की टीमो के मध्य हॉकी का फाइनल मैच खेला गया। दोनों टीमो के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। इस शानदार मुकाबले में जगातखाना स्कूल की टीम ने 3-2 के अंतर से सोलन की टीम को हराया।बास्केट बॉल के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में चण्डी ने अर्की व दूसरे सेमीफाइनल में डी पी एस सोलन ने बरोटीवाला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हैंडबॉल मुकाबलों में पल्ली ने चण्डी,नवगांव ने धर्मपुर,रामशहर ने दयोठी,रेडू ने डी पी एस सोलन,कसौली ने राम शहर व नव गॉंव ने लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की को हराया। वही जूड़ो में कण्डा ने पहला व दयोठी व कुफ़्टू ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा बॉक्सिंग मुकाबले व कल्चर प्रोग्राम जारी थे। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर ने बताया कि सोमवार को खेलों का समापन होगा जिसमें भाजपा प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल बतौर मुख्यातिथि विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।