आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। 20 फरवरी को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड की महिला टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 रन से हराया। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। इस विश्व कप में भारत अपने चार में से तीन मुकाबले जीतने में सफल रहा। टीम इंडिया ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है। ग्रुप-2 में भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमें शामिल हैं। इस ग्रुप में इंग्लैंड की टीम 6 अंक के साथ टॉप पर है। इंग्लिश टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिन्हें जीतने में सफल रही। हीथर नाइट की टीम 21 फरवरी को अपना आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। हालांकि यह मैच सिर्फ औपचारिक होगा, क्योंकि ग्रुप-2 से भारत और इंग्लैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। ग्रुप-2 में भारत के चार मैचों से 6 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा वेस्टइंडीज 4 अंक के साथ तीसरे, पाकिस्तान 2 अंक के साथ चौथे जबकि आयरलैंड की टीम बिना कोई जीत दर्ज किए पांचवें नंबर पर है।