आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 'करो या मरो' का मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला है। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी जहाँ खिताबी भिड़ंत के लिए उसका मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। चेन्नई के खिलाफ पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने लखनऊ को शिकस्त दी थी।
अब तक सर्वाधिक 5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस की नजर फाइनल पर होगी और टीम छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं निरंतर अच्छा प्रदर्शन करती आ रही डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम भी लगातार दूसरी बार फाइनल में जाने के लिए उतरेगी।
गुजरात टाइटंस का इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ अपना दूसरा सीजन खेल रही है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात करें तो अब दोनों का 3 बार सामना हुआ है। इस दौरान मुंबई ने 2 और गुजरात ने एक मुकाबला जीता है। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए जिनमें दोनों ने 1-1 मुकाबला जीता है।