अब लाइव IPL देखना हुआ महंगा, टिकट पर लगेगा 40% GST

देश में हाल में हुई GST (वस्तु एवं सेवा कर) काउंसिल की बैठक में TAX स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव किये गए हैं। आपको बता दें कि सरकार ने फैसला लिया है कि फ्रेंचाइजी बेस्ड खेल इवेंट्स जैसे IPL पर अब 40 % GST लिया जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टिकट्स अब पहले से ज्यादा महंगें हो जायेगें। पहले IPL के टिकट पर 28 % GST था। इस फैसले से IPL और दूसरे खेल इवेंट्स के दर्शकों पर भी असर पड़ेगा।
IPL जैसे इवेंट्स पर लगेगा 40% GST
बता दें कि सरकार द्वारा फ्रेंचाइजी बेस्ड खेल इवेंट्स जैसे IPL पर अब 40 % GST लगाने का निर्णय जो है वो अब तक की यह सबसे ऊंची टैक्स दर है। इसके चलते टिकट के दाम में भारी इजाफा हो सकता है। अब क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट्स IPL पर टिकट खरीदने के लिए खेल प्रेमियों को पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगें।
500 रुपये तक के टिकटों को राहत
वैसे यह टैक्स दर सभी तरह के खेल इवेंट्स पर लागू नहीं की जाएगीं। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल इवेंट्स को थोड़ा राहत दिया गया है। 500 रुपये के टिकट पर पहले की तरह ही कोई GST नहीं लगेगा। वहीं 500 रुपये से ज्यादा के टिकटों पर 18% GST लागू रहेगा।
खास बात यह है कि इंटरनेशनल और अन्य क्रिकेट मैचों के टिकट पर पहले जैसा 18 % GST ही लागू रहेगा। यानि कि ओलंपिक क्वालिफायर्स, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच या सरकारी स्तर पर आयोजित खेल टूर्नामेंट के दर्शकों को पहले से ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगें।