इनकी चक्की का आटा खाकर बड़े हुए है हज़ारों सोलनवासी
शख्सियत: कुल भूषण गुप्ता ...
वर्ष 1962 में एक युवक रोजगार की तलाश में सोलन पहुँचता है। सामान्य कद काठी पर आसमान सा हौसला। शुरूआती वर्षों में तो दो वक्त की रोटी जुटाना भी उसके लिए अपने आप में संघर्ष था। इस पर वर्ष 1967 में एक दुर्घटना के कारण उस युवक को चोटें आती है, पर हौंसला नहीं डगमगाता। वर्ष 1967 में वो युवक स्वरोजगार को चुनता है और एक आटा चक्की स्थापित करता है। और आज शायद ही सोलन में ऐसा कोई घर होगा जहां उस चक्की के आटा का स्वाद न पहुंचा हो। ये कहानी है भूषण परिवार के मुखिया कुलभूषण गुप्ता की।
कुलभूषण गुप्ता सादे व्यक्तित्व व आदर्श जीवन के कारण जनमानस के हृदय में विशेष जगह बनाए हुए हैं। अपने मेहनत के बुते उन्होंने आगामी पीढ़ियों को इस योग्य बनाया कि आज भूषण परिवार किसी पहचान का मोहताज नहीं है। गुप्ता सयुंक्त परिवार को अपनी सफलता का आधार मानते है और यही संस्कार उनके पुत्रों में भी है जो वर्तमान में पिता के शुरू किये व्यवसाय को क्षितिज पर ले जाने का कार्य कर रहे है।
राजनीति को बनाया जनसेवा का माध्यम:
कुलभूषण गुप्ता राजनीति में भी सक्रिय एवं लोकप्रिय रहे हैं। कुल भूषण गुप्ता वर्ष 2000 से 2010 तक नगर परिषद सोलन में पार्षद रहें। इसके उपरांत इनकी छोटी पुत्रवधु रुचि गुप्ता भी वर्ष 2010 से 2014 तक नगर परिषद की पार्षद चुनी गई, जो भूषण परिवार की जन मानस में लोकप्रियता का परिचायक है ।
आभूषण जगत के क्षितिज पर विराजमान भूषण ज्वेलर्स:
भूषण परिवार की तीन महिलाएं वर्ष 2007 में घर की चारदीवारी से आभूषण का व्यवसाय आरम्भ किया था। परिवार की तीन महिलाओं मीना गुप्ता, रीमा गुप्ता और रुचि गुप्ता ने राह बनाई तो परिवार के बाकी सदस्य भी धीरे- धीरे उनके स्वप्न को साकार करने में जुट गए। नतीजन, तब मेहनत और भरोसे की नीव पर, महज एक लाख की लागत से शुरू किया गया वो व्यवसाय आज भूषण ज्वेलर्स का प्रारूप ले चूका है। परिवार की मेहनत और भूषण नाम की प्रतिष्ठा के बुते भूषण के आभूषणों की चमक न सिर्फ सोलन अपितु समस्त प्रदेश में बिखरने लगी है। घर से शुरू किये गए व्यवसाय के उपरांत वर्ष 2014 में राम बाजार में भूषण ज्वेलर्स की नींव रखी गई थी और अब तक के अपने पांच वर्ष के अल्प सफर में ही भूषण ज्वेलर्स विश्वसनीयता और भरोसे का पर्याय बन चुका है। आलम ये है कि प्रदेश में जब भी स्वर्ण आभूषणों की बात होती है तो भूषण ज्वेलर्स का नाम खुद ही जुबां पर आ जाता है।