जयसिंहपुर : राज्य सभा सांसद इंदू गोस्वामी ने चंबी में किया इनडोर जिम का लोकार्पण
-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-कहा, सबसे पहले वाजपेयी ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का उठाया था बीड़ा
राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी ने आज लंबागांव खंड की चंबी पंचायत में पांच लाख रुपये की लागत से निर्मित इनडोर जिम का लोकार्पण किया। वहीं, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए गोस्वामी ने कहा कि इस देश में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने का अगर किसी प्रधानमंत्री ने सबसे पहले बीड़ा उठाया था तो वे अटल बिहारी वाजपेयी थे। उन्होंने ही देश को बेहतर सुशासन दिया था। वहीं, देश के अंतिम छोर पर बसे गांव को प्रथम गांव का दर्जा देना व सेना में लड़कियों की भर्ती करने के साथ महिलाओं को हर क्षेत्र में अव्वल स्थान देना, यह वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच है।
उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्यादा समस्याएं देश की सीमाओं पर हैं। देश की सीमाओं पर बसे गांव जब विकसित होंगे तो सीमाओं पर जो समस्याएं हैं, वे स्वयं खत्म हो जाएंगी। इस मौके पर उन्होंने चंबी युवक मंडल द्वारा बास्केटबॉल कोर्ट की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि वे उन्हें इसकी प्रोपोजल बनाकर भेजें, जो भी धनराशि जरूरी होगी, वो दे दी जाएगी।