जीप खाई में गिरी, एक की मौत
राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 शिमला मंडी राजमार्ग पर बथालंग के समीप एक जीप गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार एक व्यक्ति रूकुमदीन की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा चालक सलीम मोहम्मद घायल हो गया। दोनों व्यक्ति यूपी के बताए जा रहे हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यू पी 19 डी 5069 यूटीलीटी शिमला से सुंदरनगर की ओर जा रही थी कि अचानक बथालंग में एक ढाबे के समीप करीब ढाई सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा घायल को तुरंत उपचार के लिए अर्की भेज दिया। स्थानीय निवासी तथा पूर्व बीडीसी सदस्य नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के पश्चात स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को मुख्य मार्ग तक लाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एस एच ओ अर्की कर्म सिंह ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा दे दिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है ।