हिमालयन क्वीन का इंजन फेल, चार घंटे रुकी रही ट्रैन
यूनिस्को विश्व धरोहर कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर धर्मपुर स्टेशन पर एक ट्रेन का इंजन फेल हो गया। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 1:55 बजे शिमला जा रही हिमालयन क्वीन (ट्रैन नंबर 52455 ) के इंजन का पावर फेल हो गया, जिसके बाद कालका से दूसरा इंजन मंगवाना पड़ा। इस प्रक्रिया में करीब चार घंटे का समय लग गया, जिसके बाद शाम 5:55 पर ट्रेन शिमला के लिए रवाना हो सकी है।हालांकि गाड़ी स्टेशन पर होने के चलते दूसरी गाडि़यों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई।
ट्रेन में सफर कर रहे करीब 200 लोगों को इससे परेशानी झेलनी पड़ी। मुसाफिरों में ज्यादातर पर्यटक थे, जो वीकेंड मानाने शिमला जा रहे थे।परेशान पर्यटकों ने कुछ देर के लिए स्टेशन पर हंगामा भी किया है लेकिन रेलवे पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया। कालका-शिमला रेलवे लाइन के ट्रैफिक इंस्पेक्टर केवल प्रकाश ने जानकारी दी कि इंजन में कुछ खराबी के कारण हिमालयन क्वीन ट्रैन नंबर 52455 कुछ समय के लिए खड़ी रही है। कालका से दूसरा इंजन मंगवाने के बाद ट्रेन को शिमला के लिए रवाना किया गया।