तुरंत बकाया बिल जमा करवाएं, वरना कटेगा कनेक्शन
अगर आपका बिजली का बिल बकाया हैं तो तुरंत जमा करवाएं अन्यथा आपका विधुत कनेक्शन काट दिया जायेगा। दरअसल, हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन ने ऐसे उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटने की चेतावनी ज़ारी की हैं, जिन्होंने जून, 2019 में अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। जानकारी देते हुए प्रदेश विद्युत बोर्ड निगम लिमिटिड के सहायक अभियंता मुनीष कुमार आर्य ने बताया कि काटे जाने वाले कनेक्शन की कुल संख्या 1245 है। उपभोक्ताओं द्वारा जमा न करवाई गई कुल राशि 29,86,036 रुपये है। इनमें 783 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 13,73,957 रुपये है। कुल उपभोक्ताओं में से 420 व्यवसायिक उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 14,26,964 रुपये है। अन्य 44 उपभोक्ताओं की राशि 1,85,115 रुपये है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने बिल 29 जुलाई, 2019 तक जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि इस दिन एक काउंटर सेर चिराग (जौणाजी) में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने बिल पेटीएम, गुगलपे, अमेजोन, भीम ऐप द्वारा भी जमा करवा सकते हैं।