मेलों से आपसी भाईचारे को मिलता है बढा़वा - जेआर कटवाल
मेले और तीज त्योहार प्रदेश की संस्कृति की अनमोल धरोहर है ।यह बात विधायक जीत राम कटवाल ने पीर स्थान छिंज मेला घराण की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मेलों से आपसी मेल जोल और भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता के कोटधार की लगभग 19 पंचायतों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए लगभग 48 करोड़ रूपए की डीपीआर तैयार की गई है जिसे नाबार्ड़ से शीघ्र ही स्वीकृति मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना में गोबिंद सागर झील से पानी उठाने की अनुमति बीबीएमबी से प्राप्त हो चुकी है। जिसमें कूटवोंगड़ से 80 लाख लीटर प्रतिदिन पानी उठाया जाएगा। पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान जगदीश ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। मेले में छिंज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, एसडीओ आईपीएच रतन देव, मंडल महामंत्री दिनेश चंदेल, एसटी मोर्चा अध्यक्ष कांशी राम, प्रधान ग्राम पंचायत पूनम, उपप्रधान राकेश चंदेल, पूर्व पंचायत प्रधान सुशील नड्डा उपस्थित रहे।
