नवरात्रों के अवसर पर अभिषेक सोनी के दो भजन होंगे रिलीज
- भजन को संगीत हिमाचल के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी ने दिया
- भजन के वीडियो का निर्देशन अभिषेक डोगरा ने किया
श्री कृष्ण भजन "सांवरा" से श्रद्धालुओं को झूमाने के बाद अब बिलासपुर के भजन गायक अभिषेक सोनी माता के भजनों से भक्ति रस का पान करवायेंगे। नवरात्रों के अवसर पर अभिषेक सोनी के दो भजन रिलीज होने जा रहे हैं। जिनमे से एक भजन "उड़ देया पंछिया" 20 सितंबर को भैरवी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। जिसका पोस्टर बुधवार को एडीएम बिलासपुर विनय धीमान ने सर्किट हाउस में लॉन्च किया। इस दौरान भजन गायक अभिषेक सोनी के साथ उनकी पूरी टीम मौजूद रही। एडीएम विनय धीमान ने अभिषेक सोनी को बधाई देते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस भजन को बिलासपुर की इसी लोकेशन पर शूट किया गया है, जोकि पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं। भजन के माध्यम से बिलासपुर की खुबसूरती भी देखने को मिलेगी। उन्होंने भजन गायक अभिषेक सोनी और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।
इस भजन को संगीत हिमाचल के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी ने दिया है, जबकि पंडित परमानंद शर्मा ने इस भजन को लिखा है। भजन में विडियो निर्देशन अभिषेक डोगरा का है तथा एडिटिंग का कार्य अक्षय वर्मा ने किया है। इसके अलावा अभिषेक सोनी के साथ-साथ बिलासपुर के कई अन्य कलाकार भी इस भजन में दिखाई देंगे। बिलासपुर में स्थित माता के मन्दिरों के अलावा बड़ोली देवी मंदिर, मार्कंडेय मंदिर, बंदला और गोविंद सागर झील में भजन शूट किए गए हैं। बताते चले कि इससे पहले जन्माष्टमी पर अभिषेक सोनी का श्री कृष्ण जी को समर्पित "सांवरा" भजन आया था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इस अवसर पर अभिषेक डोगरा, निशांत कपूर, नवीन सोनी, विक्रम ठाकुर व राम हरि आदि उपस्थित रहे।
भजन गायक अभिषेक सोनी ने बताया कि "उड़ देया पंछिया" भजन 20 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है, जबकि दूसरा भजन पहले नवरात्रों में रिलीज करने की योजना है। हाल ही में रिलीज किए गए इस भजन के टीजर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। उनका कहना है कि उनकी कोशिश है कि भजनों के माध्यम से जहां उन्हें पहचान मिलेगी। वहीं, बिलासपुर को भी पर्यटन की दृष्टि से काफी फायदा मिलेगा। उनके भजनों के माध्यम से बिलासपुर की खूबसूरत वादियां व धार्मिक स्थल दिखाने की कोशिश की जा रही है। उनके पिछले भजन "सांवरा" को भी बिलासपुर में शूट किया गया था। जिसके बाद बिलासपुर में कई भजनों की शूटिंग होना शुरु हो गई है।
