वाद-विवाद प्रतियोगिता का किया आयोजन
डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रसिद्ध साहित्यकार अमरदेव अंगिरस व सेवानिवृत्त अध्यापक केशव वशिष्ठ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन कर गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।इस प्रतियोगिता में चारों सदनों के प्रतिभागियों ने वर्तमान समय में एकल परिवार और संयुक्त परिवार पर पक्ष व प्रतिपक्ष में अपने अपने विचार रखें।वाद विवाद प्रतियोगिता में टैगोर सदन प्रथम तथा विवेकानंद सदन दूसरे स्थान पर रहे।प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की पलक शर्मा को सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुना गया।मुख्य अतिथि अमर देव अंगिरस तथा केशव वशिष्ठ ने हिंदी भाषा की उपयोगिता तथा एकल और संयुक्त परिवार की प्रासंगिकता पर अपने विचार सांझा किए।अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों एवं उपविजेताओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक विडंबना ही है कि हिंदी भाषी राष्ट्र होते हुए भी हमें हिंदी दिवस मनाना पड़ रहा हैं जबकि अपनी भाषा के प्रति लोगों को स्वयं जागरूक होना चाहिए।कोई भी भाषा जहां आपस में विचारों का आदान प्रदान करती है वहीं आपसी मेलजोल बढ़ाते हुए परस्पर एकता के सूत्र में भी बांधे रखती है।