हिमाचल उत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या रही सुरेश वर्मा के नाम
17वें हिमाचल उत्सव की चौथी संध्या डमरू वाला फेम गायक सुरेश वर्मा के नाम रही। सुरेश वर्मा ने अपने मशहूर गाने सबना दा रखवाला, शिव डमरूआं वाला सुना कर मैदान में मौजूद प्रत्येक दर्शक को शिवमय कर दिया। वर्मा के साथ गोगी बैंड के सांजिदों की शानदार जुगलबंदी ने शानदार समां बांधा। इसके बाद आए पहाडी गायक राज शर्मा ने मैं निकला गडडी लेके गाने से प्रांरभ किया और उसके बाद उन्होंने नान स्टाप नाटियों से युवाओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले मुकुल ने खामोशियां तेरी मेरी बालीवुड गीत कर माहौल को रूमारी बनाया। चौथी संध्या में गायिका इंदू बाला, सुनीता शांडिल, विशाल ठाकुर और नरेश का कार्यक्रम भी खूब सराहा गया। चौथी संध्या में राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता हिमाचल आइडल का सेमिफाइनल आयोजित हुआ। इसमें 32 गायकों ने भाग लिया। चुने गए 10 गायकों का फाइनल वीरवार को आयोजित होगा व विजेता को भैरवी प्रोडक्शन से गाना रिकार्ड कराने का मौका मिलेगा। स्कूली बच्चों की बुधवार को वेस्टर्न डांस पर आधारित प्रतियोगिता में गीता आदर्श विद्यालय, जीनियस ग्लोबल प्ले स्कूल और सेंट ल्यूक्स स्कूल के बच्चों ने डांस पेश किये। डांस प्रतियोगिता में कुमारी सुनीता शर्मा और मंजू भारद्वाज ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इसके अलावा एसजे डांसिंग जोन, आई एम डांस डांस स्टूडियों और ओएनएस माही डांस एकडेमी के डासं भी हुए। युवा मंडल के अध्यक्ष पंकज सूद, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, महासचिव र्कीती कौशल, समाजेसेवी तरसेम भारती, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष वीरेंद्र सूद व भाजपा नेता नरदेव बडोला ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। पूर्व एसपी वीरेंद्र कंवर, बीएल स्कूल की मैनेजर बीना बख्खी, प्रमोद हाब्बी, गणमान्य लोगों में शामिल रहे।