डॉ. कुलवंत राय बने नौणी विवि के वानिकी महाविद्यालय के डीन
नौणी के वानिकी महाविद्यालय को डॉ. कुलवंत राय शर्मा के रूप में नया डीन मिल गया है। डॉ.शर्मा ने इस हफ्ते वानिकी महाविद्यालय के डीन का कार्यभार संभाला। इस मौके पर डॉ.शर्मा ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.परविंदर कौशल का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता वानिकी के क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार शिक्षा को मजबूत करना होगा। नौणी विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा ग्रहण करने के बाद वर्ष 1988 में विश्वविद्यालय से जुड़े डॉ. शर्मा ने वन उत्पाद विभाग में शिक्षण, अनुसंधान और विस्तार शिक्षा के क्षेत्र में काम किया। इस विभाग में उन्होंने वूड साइन्स, वन उत्पाद और औषधीय पौधों के क्षेत्र में अग्रणी कार्य किया। इसमें चिड़ के पेड़ से बिरोजा निकालने की नई विधि जैसी रिसर्च शामिल रही। वर्ष 2013 में डॉ. शर्मा इस विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए। इससे पहले डॉ. शर्मा छात्र कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। डॉ. शर्मा के अभी तक 200 से अधिक शोध पत्र और पाँच पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों और संकाय ने डॉ. शर्मा को शुभकामनाएँ दी।