तीन दिवसीय चिल्ड्रन सांइस कांग्रेस मेले का शुभारंभ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में अर्की सबडिवीज़न का तीन दिवसीय चिल्ड्रन सांइस कांग्रेस का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में अर्की क्षेत्र के पूर्व विधायक गोविंदराम शर्मा तथा अंबुजा सीमेंट उद्योग के यूनिट हेड अनुपम अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस आयोजन में 97 माध्यमिक, उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के 641 विद्यार्थी ने भाग लिया। ज़िला के पर्यवेक्षक अमरीश शर्मा ने बताया कि विद्यालयों के विद्यार्थी 3 दिनों तक विज्ञान प्रश्नोत्तरी, मॉडल, प्रोजेक्ट सर्वे रिसोर्सज, मैथ्स ओलंपियाड तथा वैज्ञानिक गतिविधियों के अंतर्गत अपनी -अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या इंदु शर्मा ने बताया कि यदि हम भारतीय शास्त्रों को खंगाले तो हमें पता चलता है कि जिस साइंस की बात हम आज कर रहे है उस विज्ञान का वर्णन पहले ही हमारे ऋषि-मुनियों ने शास्त्रों में कर दिया था। मुख्य अतिथि अंबुजा सीमेंट के यूनिट हेड अनुपम अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा प्रयास हमेशा विद्यालय की शैक्षणिक तथा विकासात्मक गतिविधियों हेतु प्रतिबद्ध रहता है। इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जज पंकज, पंकज सेठी, पंकज, विजेंदर, मनीष और जितेंद्र होंगे। विज्ञान मॉडल के जज पंकज प्रधानाचार्य कुनिहार, अनिल बाली मुख्याध्यापक हाईस्कूल पपलोल होंगे। विज्ञान एक्टिविटी के जज हरिंदर, विजय, विजयभूषण, रजनीश और पवन होंगे। इस आयोजन में भूपेंद्र गांधी, ओमप्रकाश शर्मा, राकेश गौतम, जगदीश ठाकुर, बंटू शुक्ला, हीरालाल, धर्मा, हेमराज, हेमचंद, नरेश, धर्मपाल, लच्छीराम, हंसराज इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।