निर्माणाधीन एनएच - डीसी ने दिए अधिकारीयों को मुस्तैद रहने के निर्देश
निर्माणाधीन परवाणु-शिमला फोरलेन पर बरसात के सीजन के दौरान कोई हादसों की सम्भावना को कम किया जा सकें , इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली हैं। खुद डीसी सोलन केसी चमन ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारीयों, राजमार्ग प्राधिकरण व फोरलेन कंपनी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्हें निर्देश दिए हैं। चमन ने कहा कि सभी सम्बंधित मुस्तैदी रखने के अलावा विशेष एहतियात भी बरतें ताकि भूस्खलन जैसी स्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू रह सकें।
उन्होंने विशेषकर फोरलेन कंपनी के अधिकारियों को फोरलेन कार्य के दौरान विशेषकर बरसात के मौसम में एहतियात बरतने के निर्देश दिए ताकि पर्यटकों, स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और यातायात व्यवस्था भी सुचारू रहे। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के दौरान फोरलेन के कंपनी अपनी मशीनरी व मैन पावर पूरी तरह से मुस्तैद रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति से शीघ्र निपटा जा सके और राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित न हो।बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल व एसडीएम सोलन रोहित राठौर भी उपस्थित थे।
डीसी ने दिए ये निर्देश...
- डीसी ने निर्देश दिए कि परवाणू-शिमला फोरलेन पर जाबली में सड़क के साथ लगते विद्यालय में रिटेनिंग वाॅल शीघ्र लगाई जाए ताकि भूस्खलन न हो। विदित रहे कि फोरलेन निर्माण के चलते स्कूल का भवन खतरे की जद में हैं।
- डीसी ने कुमारहट्टी के पास सड़क के सुधार के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने धर्मपुर बाजार में रिटेनिंग वाल तथा ड्रेन सुविधा उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।
- डीसी ने निर्देश दिए हैं कि भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाए तथा पर्यटकों व चालकों की सुविधा के लिए एडवाइजरी बोर्ड लगाए जाएं ताकि किसी प्रकार की आपात स्थिति से बचा जा सके।
- डीसी केसी चमन ने फोरेलन कंपनी को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर विभिन्न डंपिंग साईओं पर रामबाण रोपित करें ताकि भूमि को क्षरण होने से रोका जा सके।