हिमगिरी कल्याण आश्रम में दंत चिकित्सक कैंप का आयोजन
( words)

शुक्रवार को रोटरी क्लब सोलन सिटी ने हिमगिरी कल्याण आश्रम में दंत चिकित्सक कैंप का आयोजन किया। इसमें 42 बच्चों का चैकअप किया गया और ज्यादा खराब दांतों वाले बच्चों को डाक्टर प्रीतीश भल्ला ने अपने क्लिनिक पर आगे के उपचार के लिए बुलाया। इसमें बच्चों को सर्दी के लिए स्वेटर, कॉपियां, टूथ ब्रश - पेस्ट, बैग आदि जरूरत का सामान रोटेरियन बंधुओं द्वारा वितरित किया गया। इस प्रोजेक्ट में रोहित बट्टू प्रधान और कमल यादव, वीरेन्द्र अग्रवाल, महेश शर्मा, ओमेश मित्तल, राजीव शर्मा, देश मित्र, रोहित वर्मा, रूपेश शर्मा, रवी गुप्ता, डॉ. प्रतीश भल्ला आदि ने साथ दिया।