मनु शर्मा ने हिमाचल आईडल में झटका पहला स्थान
सोलन हिमाचल उत्सव की पांचवी सांस्कृतिक संध्या धूम धाम से आयोजित की गई। इसमें डिप्टी कमिश्नर हिमांशु पंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं असिस्टेंट कमिश्नर रविंद्र कुमार और म्युज़िक डायरेक्टर परमजीत पम्मी बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायकों और पंजाबी कलाकारों ने संध्या में खूब रंग जमाया, इसका उपस्थित दर्शकों ने खूब लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम में पंजाब दूरदर्शन की कलाकार डोनी राणा ने पंजाबी गीतों पर खूब मनोरंजन किया वहीं मोहित गर्ग ने दर्शकों को खूब झुमाया। दीपक जन्देवा और मदन झालटा ने अपने पहाड़ी गीतों से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। वहीं राज्यस्तरीय गायन प्रतियोगिता में मनु शर्मा हिमाचल आईडल बनी और राहुल दुसरे पायदान तो शुभम शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। तीनों विजेताओं की भैरवी प्रोड्क्शन द्वारा निशुल्क अलबम निकाली जाएगी। इस मौके पर मुख्यातिथि हिमांशु पंवर ने कहा कि डायनमिक इंडिया युवा मंडल पिछले 17 वर्षों से लगातार हिमाचली कलाकारों को मंच प्रदान कर रहा है जो एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस तरह के उत्सवों से ही हिमाचल की संस्कृति आज तक जिंदा है। इसलिए इस तरह के आयोजन भविष्य में भी होते रहने चाहिए। इस मौके पर म्युज़िक डायरेक्टर परमजीत पम्मी ने कहा कि हर घर में संगीत होना चाहिए क्योंकि संगीत ही जीवन में रंग भरता है और जीना सीखाता है।