धुन्दन में एनएसएस व इको क्लब द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन एनएसएस व इको क्लब स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत इसमें निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी व चित्रकला के अलावा नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। एनएसएस स्वयंसेवी अंजली ने हिमाचल प्रदेश को पॉलिथीन मुक्त कराने की शपथ समस्त विद्यालय परिवार को दिलवाई। गीतांजलि ने व्यक्तिगत स्वच्छता पर अपने विचार रखते हुए हस्त प्रक्षालन विधि को विस्तारपूर्वक बताया। इको क्लब सदस्य मृदुल ने प्लास्टिक की पुनर्चक्रण विधि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक को दोबारा प्रयोग नहीं करना चाहिए। डॉ. उदित शुक्ला ने व्यक्तिगत स्वच्छता को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमे अपने बाल, नाखून व हाथ की सफाई समय-समय पर करते रहना चाहिए। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने बताया कि यह अभियान प्रशासनीय आदेशों के आधार पर नहीं चलाना चाहिए, बल्कि समय-समय पर स्वच्छता अभियान की आवश्यकता देखते हुए हम सब को सहयोग करना चाहिए एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग को निषेध करना चाहिए।
