जेई का चालान काटना पड़ा भारी, काट दी थाने की बिजली
( words)

उतर प्रदेश के मेरठ में पुलिस को बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर का चालान काटना भारी पड़ गया। गुस्साए जेई ने चालान काटने पर थाने और चौकी की बिजली काट दी। इससे थाने का काम तो बाधित हुआ ही साथ में थाने वालों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। बताया जा रहा है कि जेई के पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने के कारण उसका चालान काटा गया।