उज्जवल भविष्य की कामना के लिए हवन का आयोजन
( words)
डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में हर माह की तरह इस महीने में भी स्कूल की उन्नति तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर भी मौजूद रहे। उन्होंने हवन यज्ञ में आहुति डालते हुए यह कामना की, कि डीएवी अम्बुजा सदैव नई बुलंदियों को छूते हुए आगे बढ़ता रहे तथा साथ ही उन्होंने बच्चों को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।