चंबाघाट में पोषण पर जागरूकता शिविर आयोजित
शुक्रवार को चंबाघाट में महिला एवं बाल विकास विभाग सोलन द्वारा पोषण विषय पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। ज़िला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान ने उपस्थित प्रतिभागियों को पोषण के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि पोषण का अर्थ है उचित खानपान, स्वस्थ दिनचर्या तथा सही आदतें एवं व्यवहार। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। डाइट चार्ट के अनुसार जरूरी खाद्य-पदार्थ खाएं एवं नियमित रूप से योग और व्यायाम करने की आदत भी डालें। पोषण अभियान की ज़िला समन्वयक रेखा शर्मा ने किशोरावस्था में ‘स्वास्थ्य एवं पोषण’ विषय की महता एवं मूल्यांकन के साथ होलिस्टिक हेल्थ केयर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। स्वस्थ भारत प्रेरक तुषार मल्होत्रा एवं ज़िला समन्वयक राकेश ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य की उपयोगिता विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास योजना के ज़िला समनव्यक नरेंद्र त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे है, तथा इस प्रशिक्षण को पूरा करने पर समुचित रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते है।