ग्रामीण स्तर तक लोगों को सभी सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध
प्रदेश सरकार लोगों को मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयास कर रही है। ग्रामीण स्तर तक लोगों को सभी सुविधाएं मिले इसके लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने अपने कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत कही। उन्होंने ग्राम पंचायत मारकंडा के ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है। उन्होंने बताया कि मारकंडा से शिमला बाया नेरी, मलोखर बस सेवा शुरू कर दी गई है। इससे पहले सम्बन्धित पंचायतों के लोगों को पैदल सफर तय करके मुख्य सडक तक आना पडता था तथा बस सेवा के आरम्भ होने से अब उन्हें मुश्किलों का सामना नहीं करना पडेगा। इसके साथ ही इस बस सेवा के आरम्भ होने से ऋषि मारकण्डे की तपोस्थली में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढोतरी होगी और यह स्थान धार्मिक पर्यटन के केन्द्र के रूप में भी उभरेगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने इस बस सेवा को आरम्भ करने के लिए विधायक सुभाष ठाकुर का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बीडीसी सदस्य कमलेश शर्मा, युवक मण्डल प्र्धान पुरूषोतम कुमार, महेन्द्र कुमार, सुनील ठाकुर, रूप सिंह, जितेन्द्र कुमार, देशराज, विनोद, सुरेश के अतिरिक्त स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
