आईटीआई दाड़लाघाट में प्रमाण वितरित समारोह का आयोजन
( words)
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में शुक्रवार को प्रमाण वितरित समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान से परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके सिलाई व टेली ट्रेड के प्रशिक्षु आए व उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समारोह का उद्घाटन दाड़लाघाट के समाजसेवी विद्यासागर, नम्होल से राम लोक, धुन्दन पंचायत के उपप्रधान त्रिलोक ठाकुर ने किया। इनके स्वागत समारोह में संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी व आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।