ब्लास्टिंग की वजह से जानमाल का खतरा
अंबुजा सीमेंट उद्योग के विरुद्ध पुलिस थाना दाड़लाघाट में रवि कुमार पुत्र मंसाराम, राकेश कुमार व पवन कुमार पुत्र मस्तराम, काकू कुमार पुत्र बाबूराम सभी गांव निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई है, कि कंपनी द्वारा की जाने वाली ब्लास्टिंग से महिलाओं को घास काटने में मुश्किलें आ रही है। ब्लास्टिंग के कारण उनके घरों में दरारें पड़ रही है। हर समय जानमाल का नुकसान होने का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने अपने शिकायत पत्र में लिखा है, कि उन्होंने ब्लास्टिंग रोकने हेतु अंबुजा से बार-बार आग्रह किया, लेकिन कंपनी के लोग उनकी बात को अनसुना कर देते है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला अंडर सेक्शन 336 आईपीसी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने की है।