शिकायतों को समयबद्ध सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैैल्पलाईन आरंभ
प्रदेश में लोगों की शिकायतों को समयबद्ध आधार पर सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैैल्पलाईन आरम्भ की गई है। इस हेल्पलाईन पर शिकायतों व समस्याओं के समाधान के लिए लागों को 1100 नंबर पर फोन करना होगा। यह जानकारी सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र के बनलगी में पैंशनर्ज एंव वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के समारोह में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा प्रदान की गई। कलाकारों ने लोगों कोे अवगत करवाया कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैैल्पलाईन पर प्राप्त विभिन्न समस्याओं का हरसंभव समाधान किया जाएगा। लोगों से आग्रह किया गया कि शिकायतें दर्ज करने के लिए 1100 नंबर पर सोमवार से शनिवार के मध्य प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।
कलाकारों ने लोगों को मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना की जानकारी भी दी। लोगों को बताया गया कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अंतर्गत युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। योजना के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं को 50 लाख रुपये तक की कुल परियोजना लागत वाले उद्यम स्थापित करने के लिए 25 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है। महिलाओं को 30 प्रतिशत तक के उपदान का प्रावधान है। योजना के तहत 62 कार्यों को शामिल किया गया है, इसमें हेल्थ फिटनेस सेंटर खोलने से लेकर होटल और रेस्तरां चलाने जैसे कार्य शामिल किए गए है। योजना के अंतर्गत अब तक राज्य में 200 युवाओं को लगभग 31 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए जा चुके है। इस वर्ष 2 हजार युवाओं को 400 करोड़ रुपये के ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। समूह गान तथा नाटक के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। लोगों को बताया गया कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने सत्ता में आते ही जहां सामाजिक सुरक्षा पैंशन को बढ़ाकर 750 रूपये प्रति माह किया था, वहीं इस वर्ष इसे बढ़ाकर 850 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है। लोगों को जानकारी दी गई कि अब प्रदेश के 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सुरक्षा पैंशन पाने के हकदार हैं। इस वर्ष से वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन के रूप में प्रतिमाह 1500 रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पैंशनर्ज एंव वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष आई.डी.शर्मा, उपाध्यक्ष मनसा राम, महासचिव मदन शर्मा, जिला अध्यक्ष के.डी. शर्मा सहित कार्यकारिणी सदस्य तथा उन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।